Canada News: कनाडा में पंजाब के इस गैंगस्टर को घोषित किया गया आतंकवादी, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में भारत

Daily Samvad
3 Min Read

एडमोंटन अल्बर्टा (कनाडा)। Canada News: कनाडा में पंजाब के मोस्ट वांटेंड गैंगस्टर को भारत सरकार ने आंतकवादी घोषित कर दिया है। कनाडा के एडमोंटन, अल्बर्टा में रहने वाले पंजाब के गैंगस्टर पर भारत में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इससे पहले कनाडा में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह

जानकारी के मुताबिक खालिस्तानी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सदस्य लखबीर सिंह लांडा को गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित कर दिया है। 33 साल का कनाडाई गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा 2021 में मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट हमले की योजना बनाई थी।

कौन है लखबीर सिंह लांडा

इसके अलावा लखबीर सिंह लांडा कई अन्य आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। बता दें कि पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला लांडा 2017 में कनाडा भाग गया था। उसे पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा का करीबी माना जाता है, जिसने बीकेआई से हाथ मिला लिया था।

बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबंधित है लांडा

लखबीर सिंह लांडा को लेकर भारत के गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा, जो वर्तमान में कनाडा के एडमोंटन, अल्बर्टा में रहता है, बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबंधित है। सीमा पार एजेंसी द्वारा समर्थित लांडा कंधे पर रखे जाने वाले रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड के माध्यम से आतंकवादी हमले में शामिल था। 

मोहाली हमले में शामिल था लांडा

पंजाब खुफिया मुख्यालय मोहाली में है और पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सीमा पार से अलग-अलग मॉड्यूलों को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), हथियार, विस्फोटकों की आपूर्ति करने के काम में भी शामिल रहा है।

पाकिस्तानी आतंकियों से जुड़ा है तार

लांडा मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ सालों से कनाडा में रह रहा है। वह भारत के खिलाफ साजिश रचने में शामिल रहा है। इस साल सितंबर में, पंजाब पुलिस ने कनाडा स्थित आतंकवादी के करीबी सहयोगियों से जुड़े 48 स्थानों पर छापेमारी की थी।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

यह कार्रवाई 21 सितंबर को एक व्यापारी पर दो हमलावरों द्वारा हमला किए जाने के बाद हुई। व्यापारी ने कहा था कि उसे किसी ऐसे व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को लांडा के करीबी होने का दावा किया था और 15 लाख रुपये की मांग की थी। छापेमारी के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *