डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर की बन चुकी मशहूर मार्किट “पी. पी. आर” के डायरेक्टर “राजन चोपड़ा” एवं “प्रिंस चोपड़ा” द्वारा पंजाब के पहले एक्सक्लूसिव शोरूम ब्रांड “गैप” की गई ग्रैंड ओपनिंग।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“गैप” में जाकर सम्पूर्ण फैमिली एक ही स्थान पर सीज़नल शौपिंग जिसमें क्लॉथ्स आसानी से खरीद सकते है, शहरवासियों के लिए इससे बेहतरीन ब्रांड मानों जैसे एक उपहार समान है।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
इस ब्रांड को जहां यह मार्किट खान पान के लिए मशहूर थी ही, वहां अब ऐसे लाजवाब ब्रांड्स से और भी बेहतरीन बन चुकी है।






