टोरंटो। Canada News: कनाडा में रहने वाले भारतीय एनआरआईज के लिए गुड न्यूज है। कनाडा में भारत दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने जा रहा है। पिछले कई महीने से कनाडा और भारत के बीच चली आ रही तल्खी के बीच ये सबसे अच्छी खबर है। खासकर पंजाबियों के लिए, जो कनाडा से भारत आना चाहते थे।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में खटास आई है। इन सबके बीच अच्छी खबर आ रही है। खबर है कि भारत ने कनाडा में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने का ऐलान किया है। ये दूतावास नोवा स्कोटिया रीजन के लिए मिसिसॉगा और हैलिफ़ैक्स में खोले जाएंगे।

कनाडा में नए दूतावास 1 जनवरी 2024 से काम करेंगे
जानकारी के मुताबिक कनाडा में नए दूतावास 1 जनवरी 2024 से काम करना शुरू कर देंगे। इन सेंटरों पर वीजा, पासपोर्ट से लेकर ओसीआई सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। टोरंटो में स्थित भारतीय दूतावास ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

आतंकी निज्जर की हत्या के बाद कई दूतावास हुए थे बंद
आपको बता दें कि कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। भारत ने कनाडा के आरोपों को बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया था। कनाडा ने एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किया था। इसके बदले में कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को भारत ने निष्कासित कर दिया था।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
वन्देभारत एक्सप्रेस की रफ्तार के साथ डेली संवाद LIVE






