Jalandhar News: जालंधर में हुल्लड़बाजों की खैर नहीं, नए साल पर पुलिस ने बनाई योजना, कई रास्ते डायवर्ट, कई वन-वे

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नए साल में हुल्लड़बाजों से निपटने के लिए पुलिस ने बड़ी योजना तैयार की है। खासकर जालंधर के माडल टाउन और पीपीआर मार्केट वाले इलाके में पुलिस ने खास बंदोबस्त किया है, क्योंकि इन्हीं इलाकों में सबसे ज्यादा हुल्लड़बाजी होती है।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह

जालंधर की ट्रैफिक पुलिस ने माडल टाऊन एरिया के आसपास तीन प्वाइंट्स को डायवर्शन किया है जबकि तीन प्वाइंट्स को वन-वे कर दिया है। कमिश्नरेट पुलिस ने हुल्लड़बाजों को साफ चेतावनी दी है कि न्यू ईयर पर किसी भी तरह से दहशत का माहौल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Model Town Jalandhar
Model Town Jalandhar

ये रास्ते किए गए डायवर्ट

एडीसीपी कंवलप्रीत सिंह चाहल ने बताया कि गीता मंदिर से जाने वाला ट्रैफिक माडल टाऊन ट्रैफिक लाइट्स से न होकर मंदिर की बैक साइड से जाएगा। माडल टाऊन ट्रैफिक लाइट्स से जाने वाला ट्रैफिक गुरुद्वारा साहिब से होते हुए मसंद चौक जाएगा

तीन प्वाइंट्स पर वन-वे ही रहेगा

इसी तरह मिल्कबार चौक से जाने वाला ट्रैफिक मसंद चौक से होते हुए गीता मंदिर के रास्ते जाएगा। उन्होंने कहा कि केपी चौक नो एग्जिट प्वाइंट और केएफसी तीन प्वाइंट्स पर वन-वे ही रहेगा।

Jalandhar PPR Market
Jalandhar PPR Market

पीपीआर मार्कीट नो व्हीकल जोन

इसके अलावा पुलिस ने कहा कि पीपीआर मार्कीट नो व्हीकल जोन होने के कारण वहां जाने वाले लोग मार्कीट से पहले सड़कों की दोनों तरफ अपने वाहन खड़े करके पैदल ही मार्कीट की तरफ आएंगे।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

वन्देभारत एक्सप्रेस की रफ्तार के साथ डेली संवाद LIVE













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *