डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: नव वर्ष के उपलक्ष में एक भव्य कार्यक्रम कपूरथला के प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय में केंद्र प्रभारी बहन बीके लक्ष्मी जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसका संचालन बीके नेहा बहन ने किया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इस मौके पर निमित्त भाई बहनों ने अपने विकारों के प्रति उनको दूर करने की शपथ भी ली। काम क्रोध लोभ मोह और अहंकार जैसी बुराइयों से मुक्ति पाने की प्रतिज्ञा ली। इस मौके पर विद्यार्थियों में उमंग भरने के लिए स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर सम्मान से सम्मानित किया गया।

स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया
इनमें भाई बीके अनिल शर्मा और बीके कविता महाजन को बहन बीके लक्ष्मी ने स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर तेजिंदर सिंह जी ने परमात्म याद में भक्ति संगीत से लोगों को मंत्र मुग्ध किया। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
इस कार्यक्रम का समापन केक काटकर किया गया। अजय भाई, बहन सोनिया, रतन बहन, साक्षी बहन, मधु बहन, भाई मनोज, भाई केशव भाई अनिल और अशोक सिंह भारत आदि लोग उपस्थित थे।
पैट्रोल की किल्लत, पंपों पर लगी भारी भीड़






