Jalandhar News: जालंधर के बिल्डर्स ने 5 लाख रुपए में खरीद लिया ‘बिल्डिंग ब्रांच’, अवैध रूप से बना दी 3 मंजिला होटल, विजीलैंस से शिकायत

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों की मेहरबानी से अवैध रूप से तीन मंजिला होटल तैयार हो गया है। ये होटल किसी और ने नहीं बल्कि एक बिल्डर्स ने पटेल चौक के पास तैयार किया है। सूत्र बताते हैं कि इसमें निगम के एक बड़े अधिकारी के नाम पर कुछ अफसरों ने करीब 5 लाख रुपए की वसूली भी की है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों ने जिन दुकानों को सील किया था, उससे अब मोटी फीस लेकर तीन मंजिला होटल और ढाबा खुलवा दिया गया है। हालांकि इसकी एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने शिकायत भी की थी, लेकिन अब उसे भी दबाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

साईंदास स्कूल की दीवार से सटाकर अवैध होटल

जालंधर मेंं पटेल चौक के पास साईंदास स्कूल की दीवार से सटाकर अवैध रूप से तीन मंजिला होटल और ढाबा बना दिया गया। जब अवैध निर्माण हो रहा था, तब एटीपी रहे सुखदेव वशिष्ठ ने बड़ी कार्रवाई की थी। एटीपी रहे सुखदेव वशिष्ठ ने नानक ढाबे के इस निर्माण को सील कर दिया था।

पहले निगम ने इसे सील किया था

पटेल चौक पर पुरानी दुकानों को तोड़कर नए सिरे से तीन मंजिला इमारत बनाई गई है। इसमें एक पार्ट में होटल खोला गया है, जबकि दूसरे पार्ट में मक्खन ढाबा नाम से ढाबा खोला गया है। हैरानी की बात तो यह है कि इसका जब निर्माण शुरू हुआ था, तब इसे निगम ने इसे सील कर दिया था।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह

बिना नक्शे और सीएलयू के तीन मंजिला कामर्शियल इमारत बनाकर बिल्डर्स ने नगर निगम को लाखों रुपए का चूना लगाया है। इसकी शिकायत रविंदरपाल सिंह चड्ढा ने विजीलैंस से की है। विजीलैंस में दी गई शिकायत के मुताबिक नगर निगम के कुछ अधिकारियों ने पांच लाख रुपए लेकर अवैध रूप से इमारत बनवाई है।

एटीपी और ढाबा मालिक से पूछताछ

रविंदर पाल सिंह चड्ढा की शिकायत पर एटीपी और बिल्डिंग मालिक को विजीलैंस ने तलब कर पूछताछ की है। बावजूद इसके मौके पर आज जब डेली संवाद की टीम पहुंची तो वहां अभी भी कंस्ट्रक्शन जारी है। जिसे लेकर अब नए निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल से शिकायत की गई है। निगम कमिश्नर से की गई शिकायत में कहा गया है कि अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनाई गई है।

MTP बोले- कार्रवाई होगी

उधर, बिल्डर्स ने कहा कि नक्शा पास करवाने की जरूरत नहीं है। वह पुरानी दुकान है, उसमें ढाबा और होटल खोला है। वहीं, एमटीपी विजय कुमार ने कहा है कि इमारत का नक्शा पास नहीं है, तो निर्माण नहीं हो सकता है। बिल्डिंग पर कार्ऱवाई करवाई जाएगी।

पैट्रोल-डीजल की किल्लत, पंपों पर लगी भारी भीड़













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *