डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: पंजाब के तरनतारन से बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि तरनतारन जंडियाला गुरु रोड पर स्थित गांव कद गिल में पेट्रोल पंप के मालिक को गोली मारकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। करीब आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरों ने गोलियां चलाते हुए पैट्रोल पंप पर फायरिंग और कैश लूट लिया।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
जानकारी के मुताबिक गांव कद्द गिल स्थित पेट्रोल पंप पर करीब आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोल दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद पंप मालिक शामे शाह को गोली मार कैश लूट कर फरार हो गए।
पैट्रोल पंप का मालिक घायल
खून से लथपथ हुए पेट्रोल पंप के मालिक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इलाके को सील करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
70 साल पुरानी चारपाई, एक साथ सो सकते हैं 50 लोग






