Canada-India News: कनाडा में पंजाबियों से हो रही है हफ्ता वसूली, गुंडे फोन पर धमकाते हैं

Daily Samvad
3 Min Read
Canada News

डेली संवाद, नई दिल्ली/टोरंटो। Canada-India News: कनाडा से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कनाडा के कई इलाकों में भारतीयों खासकर पंजाबी और गुजारती लोगों से हफ्ता वसूली की जाता है। बताया जा रहा है कि कनाडा में रहने वाले भारतीयों से जबरन पैसे वसूले जाते हैं। इस खबर के आने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने चिंता जताई है।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कनाडा में हफ्ता वसली की खबरों को गंभीर चिंता का विषया बताया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पता चला कि कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में भारतीय समुदाय के कुछ लोगों को जबरन वसूली की कॉल की गई है।

जबरन वसूली के कॉल कर धमकाते हैं गुंडे

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि यह चिंता का विषय है…लोगों, विशेषकर भारतीय नागरिकों को जबरन वसूली के कॉल आना गंभीर चिंता का विषय है। जायसवाल ने यह भी कहा कि उनके पास सटीक ब्योरा नहीं है।

निज्जर की हत्या के बाद कनाडा-भारत में तनाव

आपको बता दें कि कनाडा के सरे शहर में 18 जून को एक गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की “संभावित” संलिप्तता के सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत-कनाडा संबंध गंभीर तनाव में आ गए।

ट्रूडो का बयान बेतुका

नई दिल्ली ने ट्रूडो के आरोपों को “बेतुका” और “प्रेरित” बताकर खारिज कर दिया था। कनाडा पर भारत को निशाना बनाने वाले खालिस्तानी चरमपंथियों को आश्रय देने का आरोप लगाया। भारत इस बात पर जोर देता रहा है कि कनाडा के साथ उसका “मुख्य मुद्दा” उस देश में अलगाववादियों, आतंकवादियों और भारत विरोधी तत्वों को दिए गए आश्रय का है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमारे पास (कनाडा के साथ) चर्चा करने के लिए कई मुद्दे हैं। हम सुरक्षा स्थितियों आदि से संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। एक मंदिर के बारे में एक मुद्दा था जिस पर हमला किया गया था। इसके बाद कनाडाई पुलिस ने मंदिर परिसर की जांच की।

DSP की हत्या का खुला राज, ड्राइवर ने किया था कांड

DSP Dalbir Singh Murder | जालंधर में DSP की हत्या का खुला राज। ड्राइवर ने किया था कांड। Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *