Indigo Airline: फ्लाइट की टिकटें हुई सबसे सस्ती, इतने रूपए तक घटे Air Tickets के दाम

Daily Samvad
2 Min Read
IndiGo Flight

डेली संवाद, नई दिल्ली। Indigo Airline: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन Indigo ने गुरुवार को यात्रियों से लिया जाने वाला Fuel Surcharge वापस लेने की घोषणा की है। कंपनी द्वारा उठाए गए इस कदम से लॉन्ग रूट पर हवाई किराए में 1,000 रुपये तक की कमी आ जाएगी।

हवाई यात्रा हुई सस्ती

जेट ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर, एयरलाइन ने 6 अक्टूबर, 2023 से प्रत्येक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टिकट पर फ्यूल सरचार्ज लगाना शुरू कर दिया था। दूरी के आधार पर ईंधन शुल्क की मात्रा 300 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक थी।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

अपने परिचालन का विस्तार कर रही एयरलाइन ने कहा कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में हालिया कमी के कारण 4 जनवरी से Fuel Surcharge वापस ले लिया गया है।

इंडिगो ने एक बयान में कहा-

चूंकि एटीएफ की कीमतें गतिशील हैं, हम कीमतों या बाजार स्थितियों में किसी भी बदलाव का जवाब देने के लिए अपने किराए और उसके घटकों को समायोजित करना जारी रखेंगे।

कितना था फ्यूल सरचार्ज?

अगर उड़ान की दूरी 500 किलोमीटर तक थी तो प्रत्येक यात्री से 300 रुपये का ईंधन शुल्क लिया जाता था और 501-1,000 किलोमीटर की दूरी के लिए यह राशि 400 रुपये थी।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह

ईंधन शुल्क 1,001-1,500 किलोमीटर के लिए 550 रुपये, 1,501-2,500 किलोमीटर के लिए 650 रुपये और 2,501-3,500 किलोमीटर के लिए 800 रुपये था। 3,501 किलोमीटर और उससे अधिक के लिए यह राशि 1,000 रुपये थी।

70 साल पुरानी चारपाई, एक साथ सो सकते हैं 50 लोग















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *