Punjab News: तख्त श्री दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार का निधन

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, श्री मुक्तसर साहिब। Punjab News, Former Jathedar of Takht Sri Damdama Sahib passes away: पंजाब से शोक समाचार है। तख्त श्री दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार बलवंत सिंह नंदगढ़ का शुक्रवार को निधन हो गया। करीब 80 वर्षीय जत्थेदार नंदगढ़ ने मुक्तसर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह

पूर्व जत्थेदार बलवंत सिंह नंदगढ़ काफी समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे। कुछ देर में उनका अतिंम संस्कार बूड़ागुज्जर जेल रोड के पास स्थित उनके फार्म हाउस पर होगा।

1996 में एसजीपीसी के सदस्य भी चुने गए

आपको बता दें कि जत्थेदार बलवंत सिंह नंदगढ़ मार्च 2003 से लेकर जनवरी 2015 तक तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार रहे हैं। इससे पहले वे 1996 में एसजीपीसी के सदस्य भी चुने गए थे। उन्हें अपनी बेबाक वाक्यशैली के लिए जाना जाता था।

DSP Dalbir Singh Murder | जालंधर में DSP की हत्या का खुला राज। ड्राइवर ने किया था कांड। Daily Samvad

गौरतलब है कि जेल सुपर्रिटेंड शिवराज सिंह नदंगढ़ उनके बेटे हैं, जो पिछले कई दिनों से अस्वस्थ्य रहने के चलते उनकी देखभाल कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

उनके निधन पर गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के मैनेजर रेशम सिंह, मीत मैनेजर सुखदेव सिंह, अकाउंटेंट कुलवंत सिंह, सरुप सिंह नंदगढ़, अवतार सिंह वनवाला, गुरपाल सिंह गोरा, हीरा सिंह चड़ेवान, कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह काका उड़ांग आदि ने अफसोस प्रकट किया है।

70 साल पुरानी चारपाई, एक साथ सो सकते हैं 50 लोग













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *