डेली संवाद, कोलकाता (मौलीश्री जायसवाल)। ED Raid: पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सत्ताधारी नेता (TMC) को गिरफ्तार करने पहुंची ईडी (ED) की टीम को 1000 लोगों से ज्यादा की भीड़ ने घेर लिया। इस दौरान जमकर पथराव किया गया। जिससे ईडी के तीन अधिकारियों को गंभीर चोटें आई हैं, उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले से ED ने TMC नेता और बोंगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर अध्य को ED ने शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले शुक्रवार को ED और CRPF की टीम शंकर और TMC नेता शेख शाहजहां के घर रेड डालने गई थी। इस दौरान उनके समर्थकों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया।
ईडी की टीम पर हमला
ED ने शुक्रवार रात में हमले को लेकर बयान जारी किया। जांच एजेंसी ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया- ‘करीब 800 से 1000 लोगों की भीड़ ने हत्या करने के इरादे से हमला किया था। भीड़ के पास लाठियां, पत्थर, ईंट जैसे हथियार थे। हमले में 3 अधिकारियों को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उनका इलाज जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि भीड़ ने उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप, नकदी और वॉलेट भी छीन लिए। इसके अलावा उनके वाहनों को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
राज्य के 15 ठिकानों पर रेड
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, ED ने शुक्रवार को राशन घोटाला मामले में राज्य के 15 ठिकानों पर रेड किया। एक टीम नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली गांव में शेख शाहजहां और शंकर अध्य के घर जा रही थी। इसी दौरान TMC समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया।

जिले के SP से भी बात करने की कोशिश
ED ने बताया कि भीड़ ने हमला तब किया जब शाहजहां के घर का ताला तोड़ा जा रहा था। इससे पहले शाहजहां को कई बार फोन कर बुलाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं आए। जिले के SP से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने भी बात नहीं की।
वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के करीबी
शेख शाहजहां नॉर्थ 24 परगना जिला परिषद के मत्स्य एवं पशु संसाधन अधिकारी और संदेशखाली के ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं। वे ममता सरकार में वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के करीबी हैं। ED ने राशन घोटाले मामले में 27 अक्टूबर 2023 को ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ED पर हुए हमला की घटना पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने हमले को खतरनाक बताते हुए कहा- यह घटना चिंताजनक और निंदनीय है। लोकतंत्र में सभ्य सरकार का कर्तव्य बर्बरता को रोकना एक है। अगर कोई सरकार अपने मूल कर्तव्य में विफल रहती है, तो भारत का संविधान अपना काम करेगा।
नीटू शटरांवाला है तीसरी फेल, Great Khali ने पीटा, देखें






