डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जॉय मालिक व चेयरमैन संजय कोछड़ ने शहर पहुंचे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इक़बाल सिंह लालपुरा (Iqbal Singh Lalpura) से मुलाक़ात की।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इस बारे जानकारी देते हुए जॉय मालिक व संजय कोछड ने बताया कि इस दौरान जहां व्यापरियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई वहीं उन्होंने बाकायदा मेमोरंडम देकर मांग की है कि वन्देभारत ट्रेन की स्टापेज जालंधर कैंट की बजाए जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर किया जाए।
जालंधर सिटी स्टेशन पर रुके वन्देभारत
मलिक और कोछड़ ने कहा कि जालंधर कैंट स्टेशन व फगवाड़ा की दूरी कम है व इसका स्टॉपेज कैंट की जगह सिटी रेलवे स्टेशन पर बदल कर करना चाहिए। अगर वन्देभारत एक्सप्रेस सिटी स्टेशन व फगवाड़ा स्टेशन रूकती है तो कैंट निवासियों के लिए दोनों जगह जाना आसान होगा।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
मलिक और कोछड़ ने कहा कि जालंधर शहर से कैंट व फगवाड़ा जाना लोगों को मुश्किल होगा। इस मांग पर इक़बाल सिंह लालपुरा ने जॉय मालिक व संजय कोछड को आश्वासन दिया कि वह इस बारे रेलवे मंत्री के सामने मुद्दा अवश्य उठाएंगे। उन्होंने कहा कि सिटी स्टेशन पर स्टॉपेज बारे फैसला लिया जाएगा।
नीटू शटरांवाला है तीसरी फेल, Great Khali ने पीटा, देखें






