Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन, देखें तस्वीरें

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की जालंधर विहार, वरियाणा शाखा में वार्षिक समारोह बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। यह समारोह स्कूल के प्रिंसिपल सुरिंदरप्रीत कौर के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

Positive message to Young generation at annual function of St. Soldier School
Positive message to Young generation at annual function of St. Soldier School

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह

इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल एवं सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, वरियाणा के प्रिंसिपल रीतु चावला व अन्य स्टाफ मेंबर्स ने ग्रुप के वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा का स्वागत हार्दिक रूप से किया।

इस समारोह की शुरुआत ‘दीप प्रज्वलित’ कर सरस्वती वन्दना से की गई, जिसमें स्कूल के कक्षा नर्सरी से लेकर बाहरवीं तक के छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियों में भाग लिया।

Positive message to Young generation at annual function of St. Soldier School
Positive message to Young generation at annual function of St. Soldier School

पर्यावरण बचाओ एवं जागरूकता का संदेश

जिसमें नन्हें बच्चों ने पेड़ बचाओ, स्कूल चले हम, घूमर, माता-पिता को समर्पित, कश्मीरी लोक नृत्य “राउफ”, पंजाबी लोक नृत्य “गिद्दा”, “भंगड़ा” आदि कर दर्शकों को सकारात्मक, पर्यावरण बचाओ एवं जागरूकता का संदेश दिया। केवल यहीं नहीं छात्रों की प्रस्तुति देख मुख अतिथि भी उसमें मंत्रमुग्द होकर झूम उठे।

Positive message to Young generation at annual function of St. Soldier School
Positive message to Young generation at annual function of St. Soldier School

इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ने स्कूल रिपोर्ट पढ़ी और मुख्य अतिथि एवं बच्चों के माता-पिता को स्कूल के विज़न को बताया जिसमें बच्चों को अच्छी विद्या के साथ साथ एक अच्छा नागरिक भी बनाने पर लगातार प्रयास चल रहा है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

इस समारोह में ग्रुप के वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने स्कूल के छात्रों, प्रिंसिपल एवं स्टाफ मेंबर्स को इस अद्भुत समारोह की प्रस्तुति में छुपे हुए सकारात्मक सन्देश की प्रशंसा की , और सभी को इन्हीं कदमों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

नीटू शटरांवाला है तीसरी फेल, Great Khali ने पीटा, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *