BGMI ID: क्या आपकी BGMI आईडी भी हो गई है बैन, तो ऐसे करके दोबारा शुरू करें

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। BGMI ID: Battlegrounds Mobile India यानी BGMI गेमर्स के बीच में काफी लोकप्रिय है। ऐसे प्लेयर जो इस गेम में बैन हो चुके हैं वो अपनी बीजीएमआई आईडी को फिर से रिक्लैम कर सकते हैं। अगर आप भी गेम में बैन का सामना कर रहे हैं तो हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं, जिससे आप बैन हुई BGMI ID को वापस से एक्टिव कर सकते हैं।

क्यों बैन होती है आईडी

सबसे पहले हम आपको बता रहे हैं कि आपकी बीजीएमआई गेम में आईडी क्यों बैन होती है। अगर आप हैकिंग का इस्तेमाल कर गेम में हिंसा करते हैं या फिर अनऑथराइज्ड थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी बीजीएमआई आईडी बैन हो सकती है।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह

इसके साथ ही गेम में आपका डिसरप्टिव बिहेवियर भी आईडी बैन हो सकती है। अगर आपको यह मालूम है कि अकाउंट किस वजह से बैन हुआ है तो आप आसानी से अकाउंट रिवाइव के लिए अपील कर सकते हैं।

BGMI अकाउंट अनबैन के लिए अपील कैसे करें

अकाउंट अनबैन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल BGMI सपोर्ट वेबसाइट में लॉग इन करना होगा। यहां आपको ‘Appeal a Ban’ सेक्शन में जाएं और सावधानी से फॉर्म फिल करें।

अपने एक्शन के बारे में सब कुछ सच्चाई से बताएं और बीजीएमआई कॉम्युनिटी में लौटने की इच्छा जताए। इसके साथ ही सपोर्ट में कुछ एविडेंस जैसे स्क्रीनशॉट और रिकॉर्डिंग जरूर दें।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

बीजीएमआई टीम आपके अपील की रिव्यू करेगी। इसमें कुछ समय लेगा, जिसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। बार-बार अपील करने से बचें। जब तक अपील का रिव्यू चल रहा है इस दौरान आप लाइव स्ट्रीमिंग, ईस्पोर्ट्स डिस्कशन से जुड़कर बीजीएमआई कॉम्युनिटी से कनेक्ट रह सकते हैं।

अगर आपके अपील से बीजीएमआई टीम संतुष्ट रही तो आपको ईमेल के जरिए अकाउंट अनबैन होने की जानकारी मिल जाएगी। अनबैन अवधि के दौरान आप बीजीएमआई की गाइडलाइन को पढ़ लें ताकि भविष्य में आपको बैन का सामना न करना पड़ें।

नीटू शटरांवाला है तीसरी फेल, Great Khali ने पीटा, देखें

Neetu Shatran Wala| नीटू शटरांवाला है तीसरी फेल | Great Khali ने पी*टा। नीटू का दर्द Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *