टोरंटो। Canada News: कनाडा और भारत के तल्ख रिश्ते के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लगातार फजीहत हो रही है। पीएम जस्टिन ट्रूडो को एक फिर से विदेशी धरती पर शर्मिंदा होना पड़ा। उनके विमान ने फिर धोखा दे दिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
दरअसल, जी-20 के दौरान जब वह नई दिल्ली में भाग लेने आए थे, तब भी उनका विमान उड़ान नहीं भर पाया था। अब एक बार फिर ट्रूडो जमैका में फंसते-फंसते बचे।
ट्रूडो छुट्टियां बिताने परिवार के साथ जमैका गए थे
जस्टिन ट्रूडो अपनी छुट्टियां बिताने परिवार के साथ जमैका गए थे। चार जनवरी को अपने देश वापस लौटना था, लेकिन दो जनवरी को रुटीन जांच के दौरान विमान में तकनीकी खराबी का पता चला। इसके बाद कनाडा ने अपने दो विमान भेजे तब जाकर उसे ठीक किया जा सका।
टूडो 26 दिसंबर को जमैका के लिए रवाना
आपको बता दें कि टूडो 26 दिसंबर को जमैका स्थित रिसॉर्ट के लिए रवाना हुए थे और गुरुवार को वापस स्वदेश लौटे हैं। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्यों समेत सोफी ग्रेगोइरे भी थीं, जिनसे वह 2023 में अलग हो गए थे।
कनाडा के रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि दो रॉयल कैनेडियन एयर फोर्स CC-144 चैलेंजर्स विमान को प्रधानमंत्री के विमान को ठीक करने के लिए भेजा गया था।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
रिपोर्ट के मुताबिक जमैका में जांच टीम ने मंगलवार को इस खामी के बारे में पता लगा लिया। इसके ठीक बाद ट्रू्डो वापस कनाडा के लिए रवाना होने वाले थे। इसके बाद खराब विमान को इंजीनियरों ने ठीक किया, तब जाकर जस्टिन ट्रूडो अपने विमान से कनाडा वापस लौट पाए।
कनाडा के पीएम का विमान 34 साल पुराना बताया जा रहा है और अभी इसको बदलने में भी कई साल लग सकते हैं। इसको लेकर उनकी किरकिरी हो रही है।