School Holiday: कड़ाके की ठंड के चलते 13 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, मेरठ। School Holiday: घनी धुंधी और कड़ाके की ठंड के कारण स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला प्रशासन ने बच्चों का ध्यान रखते हुए स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। इस संबंध में जिला प्रशासन की तरफ से आदेश जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों में आठवीं तक कक्षाओं को 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। वहीं 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है। इनका समय सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक कर दिया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किया आदेश

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार के कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया अत्यधिक शीतलहर के कारण जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त आदेशों के अनुक्रम में छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत जनपद में संचालित सभी बोर्डों के स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है।

इन बोर्डों के स्कूलों में रहेगी छुट्टी

इसमें (यू०पी० बोर्ड/सी०बी०एस०सी०/आई०सी०एस०सी० बोर्ड, मदरसा बोर्ड, संस्कृत शिक्षा परिषद बोर्ड एवं अन्य बोर्ड से मान्यता एवं सम्बद्धता प्राप्त विद्यालय) में कक्षा नर्सरी से 08 तक की कक्षाएं दिनांक 13 जनवरी, 2024 तक संचालित नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह

उन्होंने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक संचालित की जाएगी। उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

नीटू शटरांवाला है तीसरी फेल, Great Khali ने पीटा, देखें

Neetu Shatran Wala| नीटू शटरांवाला है तीसरी फेल | Great Khali ने पी*टा। नीटू का दर्द Daily Samvad














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *