डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड जारी है। कोहरे के साथ-साथ शीतलहर ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
पहाड़ों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई शहरों में पारा माइनस में पहुंच गया है। श्रीनगर से लेह-लद्दाख तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही यूपी से लेकर बिहार और दिल्ली से लेकर बंगाल और ओडिशा तक हर जगह शीतलहर और कोहरा देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
इस बीच अगर पंजाब, उत्तरी हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों की बात करें तो यहां बेहद घना कोहरा छा सकता है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे रहने की संभावना है।
कश्मीर में पड़ रही जबरदस्त ठंड
वहीं अगर पहाड़ी इलाकों की बात करें तो कश्मीर में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। डल झील पर बर्फ की परत जम गई है। कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी भी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि आज से उत्तर पश्चिम भारत के दिल्ली-एनसीआर इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है।