डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: उत्तर भारत भीषण ठंड से जूझ रहा है, जिससे फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की संभावना है। इसके साथ ही हिमाचल में बर्फबारी की भी संभावना है। मौसम विभाग ने हरियाणा और पंजाब के कुछ जिलों में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
मौसम विभाग के मुताबिक, चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर साहिब, बठिंडा, फाजिल्का, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली में बारिश की संभावना है।
3-5 दिनों के दौरान गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना
इसी तरह हरियाणा के पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महिंदरगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद और पलवल में भी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। तटीय तमिलनाडु और केरल में अगले 3-5 दिनों के दौरान गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
नीटू शटरांवाला है तीसरी फेल, Great Khali ने पीटा, देखें






