डेली संवाद, पठानकोट। Dunki: पंजाब में डंकी लगा विदेश जाने का चलन बढ़ता जा रहा है अभी कुछ दिन पहले शाहरुख खान की फिल्म डंकी भी रिलीज़ हुई थी। इसी बीच अब एक खबर पंजाब के जिला पठानकोट से सामने आ रही है।
खबर है कि डंकी से अमेरिका जा रहा एक युवक लापता हो गया है। लापता युवक की पहचान जगमीत सिंह के रूप में हुई है जोकि युवक पंजाब के पठानकोट का रहने वाला है। यह युवक पनामा के जंगलों में लापता हो गया है। लापता होने की खबर से परिवार के लोग परेशान और चिंतित हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रैवल एजेंट के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। पठानकोट का युवक पनामा के जंगलों में लापता बताया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों के बयान पर दो ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
45 लाख रुपये में युवक को अमेरिका भेजने का हुआ सौदा
परिजनों ने बताया कि ट्रैवल एजेंट से 45 लाख रुपये में युवक को अमेरिका भेजने का सौदा हुआ था। वे ट्रैवल एजेंट को 15 लाख रुपये पहले ही दे चुके थे। उन्होंने बताया कि 3 दिसम्बर 2023 को आरोपी पलविन्द्र सिंह व बलबीर कौर उनके घर आए और जगमीत का पासपोर्ट लिया तथा उसे दिल्ली ले गए।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
14 दिसम्बर 2023 को जगमीत सिंह ने उन्हें फोन पर सूचित किया कि बलविन्द्र सिंह ने उसे कोलम्बिया व पनामा के रास्ते अमेरिका भेजना है। जिसपर घर वालों ने मना किया लेकिन मना करने के बावजूद भी उन्होंने जगमीत को डंकी के जरिए पनामा से जंगलों में भेज दिया यहां से वह लापता हो गया।
आखिरी बार दिसंबर में हुआ था संपर्क
घर वालों ने बताया कि युवक ने आखिरी बार दिसंबर में अपने परिजनों से फोन पर बात की थी। जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जांच करने के बाद बलविन्द्र सिंह व उसकी पत्नी बलविन्द्र कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है वहीं अभी तक दोनों आरोपी फरार बताया जा रहे है।
नीटू शटरांवाला है तीसरी फेल, Great Khali ने पीटा, देखें






