डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेटों ने स्कूल के प्रशिक्षित ए.एन.ओ. अमनदीप, कर्नल एम.एस. सचदेवा के मार्गदर्शन में हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर में आयोजित दस दिवसीय सी.ए.टी.सी शिविर में भाग लिया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
कैडेट्स द्वारा विभिन्न एकल एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं जिसमें कैडेटों की क्षमता को परखने के लिए फायरिंग, ड्रिल, टेंट पिचिंग, एनसीसी सेवा विषय, रस्साकशी, सौ मीटर दौड़, खो-खो, क्विज एक्सलेमपोर, पोस्टर मेकिंग, गार्ड ऑफ ऑनर, बेस्ट कैडेट जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
जिसमें सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, गढ़शंकर के एनसीसी कैडेटों ने विभिन्न पुरस्कार जीते, जिसमें दसवीं कक्षा की छात्रा सिमरन ने शतरंज में पहला पुरस्कार और ड्रिल में दूसरा पुरस्कार जीता। आठवीं कक्षा की शाइनप्रीत ने गिद्दा में दूसरा पुरस्कार जीता। काजल मौरिया कक्षा दसवीं ने चित्रकला एवं सेवा विषय में द्वितीय पुरस्कार जीता।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
टर्न आउट गतिविधि में याशमीन को सर्वश्रेष्ठ टर्न आउट के रूप में पुरस्कार मिला। कैंप के समापन दिवस पर, दिन के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अजय तिवारी थे। स्कूल निदेशक सुखदेव और प्राचार्या शैली भल्ला ने शिविर में छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की। छात्रों को उत्साहित करते हुए ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को ऐसे ही गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।