डेली संवाद, लुधियाना। Punjab Vigilance: पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहीम चलाई हुई है। इसी के तहत आज विजिलेंस ने पंजाब के लुधियाना में कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए पटवारी के एजेंट को काबू किया है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब विजिलेंस ने लुधियाना के ग्यासपुरा में तैनात राजस्व पटवारी के एजेंट को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो काबू किया है। वहीं दूसरी तरफ पटवारी मौके से फरार हो गया है।
पटवारी का नाम चमकौर सिंह और पटवारी के एजेंट का नाम अशोक कुमार बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची विजिलेंस ने एजेंट रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया और वहीं भागे हुए पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
शिकायतकर्ता का नाम राकेश कुमार बताया जा रहा है जोकि लुधियाना के गांव कुहारा का रहने वाला है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि पटवारी और उसके कर्मचारियों ने उसके नए खरीदे गए प्लॉट के हस्तांतरण और उस पर ऋण लेने से संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां प्राप्त करने के बदले में उससे 6,000 रुपये की रिश्वत की मांग की है।
शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो यूनिट लुधियाना ने जाल बिछाया और पटवारी चमकौर सिंह के निजी सहायक अशोक कुमार को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 6,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कैसा होगा अयोध्या, देखें






