Rice Water Benefits: क्या आप जानते है चावल के पानी से बालों के डैमेज और डैंड्रफ को ठीक करने में मदद मिलती है, जाने इसके अन्य फायदे

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Rice Water Benefits: हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा पाना हम सभी का ख्वाब होता है। हमारी स्किन पर एक स्पॉट भी नजर आ जाता है, तो हम काफी परेशान होने लगते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कई ऐसे नुस्खे हैं, जिनकी मदद से आप भी बेदाग और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

जापान में स्किन केयर के लिए एक बेहद ही खास चीज का इस्तेमाल किया जाता है, जो आसानी से आपको भी आपके घर में मिल जाएगा। हम बात कर रहे हैं, राइस वॉटर की। राइस वॉटर का इस्तेमाल त्वचा और बालों के लिए कई सालों से होता आ रहा है।

कोरियन स्किन केयर, जो ब्यूटी वर्ल्ड में सेंसेशन बन चुका है, में भी राइस वॉटर का खूब इस्तेमाल किया जाता है। इससे ये बात जाहिर हो जाती है कि राइस वॉटर स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, लेकिन इसके क्या फायदे हो सकते हैं।

इवन स्किन टोन (Even Skin Tone)

राइस वॉटर का इस्तेमाल कई बड़ी-बड़ी स्किन केयर कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स में कर रही हैं। इसकी एक सबसे बड़ी वजह है कि यह स्किन टोन को सुधारने में मदद करता है।

अनइवन स्किन टोन की वजह से हमारे चेहरा ग्लोइंग नहीं लगता। राइस वॉटर स्किन को ब्राइट कर, स्किन टोन इवन करने में मदद करता है।

एंटी-एजिंग (Anti-Aging)

राइस वॉटर में स्टारच पाया जाता है, जो स्किन के बैरियर को मजबूत बनाने में मदद करता है। इससे स्किन अपनी इलास्टिसिटी नहीं खोती और एंजिग के लक्षण, जैसे- झुर्रियां, फाइन लाइन्स, डार्क स्पॉट्स आदि काफी कम नजर आते हैं। इसलिए राइस वॉटर के इस्तेमाल से स्किन बैरियर रिपेयर होती है।

ब्राइट स्किन (Bright Skin)

राइस वॉटर का त्वचा पर इस्तेमाल करने से हमारे डेड सेल्स रिमूव होते हैं, जिस वजह से हमारी स्किन ब्राइट होती है। दरअसल, स्किन पर डेड सेल्स इकट्ठा होने की वजह से हमारी त्वचा काफी डल नजर आने लगती है। इसलिए डेड स्किन सेल्स को रिमूव करना काफी जरूरी होता है। राइस वॉटर इसमें मदद कर, स्किन को ब्राइट बनाता है।

सन डैमेज से बचाव (Protection From Sun Damage)

राइस वॉटर एंटी-ऑक्सिडेंट प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है। इसलिए इसके इस्तेमाल से सन डैमेज से रक्षा मिलती है। यह इंफ्लेमेशन, रेडनेस और इचिंग को भी कम करने में मदद करता है।

हेयर डैमेज (Hair Damage)

रूखे, बेजान और डैमेज बालों के लिए राइस वॉटर काफी फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से आपके बालों को डैमेज रिपेयर करने में मदद मिलती है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ से भी छुटकारा पाने में मदद मिलती है। इसलिए राइस वॉटर का इस्तेमाल बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ऐसे सज संवर रही है अयोध्या















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *