Heater Repair: ठीक से काम नहीं कर रहा हीटर तो ये टिप्स आ सकते हैं काम

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Heater Repair: कड़कड़ाती ठड़ कुछ ही पलों में आपको जमा सकती है। ऐसे में रूम हीटर या कोई भी हीटर आपके लिए वरदान की तरह काम करता है। ऐसी ठड़ में अगर आपका हीटर ख़राब हो जाए तो ये रूम हीटर तुरंत आपके आराम को असुविधा में बदल सकता है।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह

अगर आप भी इस तरह की किसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो इसको एक बार इलेक्ट्रीशियन से चेक कराएं और ठीक होने क बाद भी कुछ बातों का ध्यान रखें। इससे आपका हीटर लंबे समय और सहीं से काम करेगा।

सोर्स और कनेक्शन की जांच

  • अक्सर ये होता है कि हमारे इलेक्ट्रिकल सोर्स के कारण हीटर खराब हो जाते हैं, क्योंकि कभी-कभी इससे आने वाला पॉवर इससे ज्यादा वोल्ट या कम वोल्ट का होता है, जो आपके हीटर को प्रभवित करता है।
  • ऐसे में अगर आप अपने हीटर का प्लग सही चेक करें।
  • पूरे ध्यान से पावर आउटलेट, पावर कॉर्ड और उपयोग में आने वाले किसी भी एक्सटेंशन कॉर्ड की जांच करें। कभी-कभी, ढीला कनेक्शन या ट्रिप्ड सर्किट ब्रेकर समस्या का कारण हो सकता है।

फ्लो और वेंटिलेशन

  • अगर आपके हीटर में एयर फ्लो ठीक से नहीं आ रहा है तो यह भी आपके अप्लायंस को प्रभावित करता है।
  • इस बात का ध्यान रखें कि हीटर के आसपास फर्नीचर या पर्दे जैसी किसी भी रुकावट ना हो।
  • इसके अलावा हीटर के वेंट को भी साफ रखे और उसे धूल या मलबे से भरने ना दें।

फिल्टर

अगर आपके रूम हीटर में फिल्टर है, तो गंदगी और मलबे के लिए इसको बचाकर रखें, क्योंकि अगर ऐसा होता है तो इससे आपका हीटर प्रभावित हो सकता है।

थर्मोस्टेट सेटिंग्स

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि थर्मोस्टेट सेटिंग्स की जांच सही से करें कि वे सही ढंग से कॉन्फिगर की गई हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

अगर आपके रूम हीटर का टैम्परेचर सेटिंग अलग-अलग है, तो अपने हिसाब से इसका तापमान पर सेट है। इसके अलावा थर्मोस्टेट पर किसी चीज से बाधित ना हो इस बात का भी ध्यान रखें।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कैसा होगा अयोध्या, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *