डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में अरोड़ा खत्री महासभा की एक बैठक जिला प्रधान राज कुमार मदान की अगुवाई में हुई। बैठक में फैसला लिया गया है कि 14 जनवरी दिन रविवार को बड़े ही धूमधाम से धीयां दी लोहड़ी मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में विधायक रमन अरोड़ा विशेष अतिथि होंगे।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
अरोड़ा खत्री महासभा के प्रधान राज मदान ने बताया कि महासभा के पदाधिकारियों ने मीटिंग करते हुए सर्वसहमत से 14 जनवरी रविवार को सहगल मैमोरियल हाल में धीयां दी लोहड़ी मनाने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि सहगल मैमोरियल हाल में शाम 7 बजे से लोहड़ी का कार्यक्रम प्रारंभ होगा।

कार्यक्रम में शामिल होने वालों को मिलेगा पुरुस्कार
प्रधान राज मदान ने बताया कि लोहड़ी कार्यक्रम में विधायक रमन अरोड़ा विशेष मेहमान होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के नाम का लकी ड्रा भी निकाला जाएगा और उन्हें पुरुस्कार भी दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
खत्री अरोड़ा महासभा की बैठक में प्रधान राज मदान के साथ संस्थापक चेयरमैन राकेश अरोड़ा, चेयरमैन मुनीष बजाज, जनरल सैक्रेटरी दविंदर अरोड़ा, युवा प्रधान अर्जुन वोहरा और वाइस प्रेसीडैंट दीपक भल्ला समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ऐसे सज संवर रही है अयोध्या






