डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News, Encounter in Punjab: पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमृतसर के एक होटल में पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी हुई है। यह फायरिंग अमृतसर रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में हुई है। गोलीबारी से इलाके में अफरा तफरी मच गई है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
जम्मू कश्मीर की पुलिस अमृतसर आई थी। यहां दो बदमाशों के छिपे होने की सूचना जम्मू कश्मीर पुलिस के पास थी। दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन के पास होटल भारत में पहुंची थी। पुलिस ने जब बदमाशों को पकड़ना चाहा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
होटल भारत में छिपे थे बदमाश
फायरिंग में एक कर्मचारी घायल हो गया। घायल जवान को अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। अमृतसर सिविल लाइन की पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों अरुण चौधरी उर्फ अबू जाट और अतुल चौधरी उर्फ रवि को पकड़ कर मामला दर्ज कर लिया है।
जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम ने माऱा था छापा
थाना सिविल लाइन की एसएचओ खुशबू शर्मा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की पुलिस द्वारा कल उनके साथ संपर्क किया गया था। जिसके बाद सिविल लाइन के ASI राजेंद्र कुमार बतौर गाइड हो गए थे।
सांभा में हत्या कर अमृतसर में छिपे थे बदमाश
जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर दीपक शर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर को सांभा में हत्या का मामला सामने आया था। इस केस में नामजद आरोपी अरुण चौधरी उर्फ अबू जाट और अतुल चौधरी उर्फ रवि फरार हो गए थे। जांच में पता चला कि दोनों ही अमृतसर के होटल में छिपे हैं। जिसके बाद अमृतसर पुलिस के साथ संपर्क साधा गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
सब इंस्पेक्टर दीपक शर्मा ने बताया कि अमृतसर पुलिस को साथ लेकर टीम आरोपियों के कमरे तक पहुंची। दरवाजा खुलते ही जवान ईदू भूषण ने आरोपी अरुण चौधरी को पकड़ लिया। ये देख बौखलाहट में अतुल चौधरी ने ईदू भूषण पर गोली चला दी। गोली ईदू भूषण की कमर में लगी।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ऐसे सज संवर रही है अयोध्या






