डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के तरनतारन से बड़ी खबर सामने आ रही है। तरनतारन में पिस्तौल की नोक पर पैट्रोल पंप के मालिक से लूट की गई है। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने किराने की दुकान के बाद पैट्रोल पंप पर भी लूटपाट की है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जानकारी के मुताबिक तरनतारन के दयालपुर में किराने की बड़ी डकैती के बाद लुटेरों द्वारा सुरविंड के जीएस पेट्रोल पंप को को भी निशाना बनाया। लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर पंप को लूट लिया। पैट्रोल पंप मालिक द्वारा इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है।
पुलिस से लूट की शिकायत
पैट्रोल पंप के मालिक ने आरोप लगाया कि लूट की शिकायत के बाद भी मौके पर पुलिस टीम नहीं आई। पंप मालिक ने आरोप लगाया कि पुलिस लूट की घटना को गंभीरता से नहीं ले रही है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
वहीं, पुलिस इसे महज छोटी मोटी लूट बताकर अपना पल्ला झाड़ रही है। जबकि पैट्रोल पंप मालिक ने कहा कि लुटेरे ने लूटकांड को अंजाम दिया है। पंप के मालिक का कहना है कि लूट की पूरी सीसीटीवी फुटेज उनके पास मौजूद है।