Ayodhya: अयोध्या की गलियों में घूम रहे हैं IB और रॉ के एजैंट, 13,000 जवानों की तैनाती, पढ़ें प्रभु श्रीराम की नगरी की कैसे है सुरक्षा व्यवस्था

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, अयोध्या (रमेश शुक्ला सफर)। Ayodhya: अयोध्या संजने संवरने के साथ साथ पुलिस और अधिकारियों के लिए छावनी बन गई है। अयोध्या में श्री राम लला के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर लगभग 13 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों का अभेद सुरक्षा घेरा होगा।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

एटीएस कमांडो व जवानों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) व एंटी ड्रोन सिस्टम के जरिए उसे और पुख्ता बनाया गया है। अयोध्या में रॉ के एजैंट के साथ साई जासूसों की फौज डटी हुई है। पल पल की रिपोर्ट राज्य मंत्रालय से लेकर केंद्र की खुफिया दफ्तरों में पहुंच रही है।

पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया नव्य अयोध्या धाम
पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया नव्य अयोध्या धाम

जमीन से लेकर आसमान पर नजर

सुरक्षा बलों ने जमीन से लेकर आसमान और सरयू नदी के तटों पर कड़ी नजर रखने के लिए मुस्तैदी बढ़ा दी है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी संदिग्धों की निरंतर निगरानी होगी। आईबी व रॉ के अधिकारियों ने भी अयोध्या में डेरा डाल रखा है और कई स्तर पर सुरक्षा प्रबंधों की निरंतर समीक्षा की जा ही है।

ayodhya
ayodhya

एसडीआरएफ के जवान मुस्तैद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अत्याधुनिक तकनीक के सहयोग से चप्पे-चप्पे पर नजर रखे जाने का कड़ा निर्देश दिया है। सरयू नदी व उसके घाटों पर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवान मुस्तैद कर दिए गए हैं। अयोध्या में मेहमानों की सुरक्षा के लिए बार कोडिंग का प्रयोग भी किया जा रहा है।

325 निरीक्षकों व 800 उपनिरीक्षकों की तैनाती

आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार के अनुसार, अयोध्या को रेड व येलो जोन में बांटकर सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए गए हैं। अन्य जिलों के 100 से अधिक पुलिस उपाधीक्षक, लगभग 325 निरीक्षकों व 800 उपनिरीक्षकों को अयोध्या में तैनात किया गया है।

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक की सुंदरता देख पीएम हुए भाव विभोर

अर्धसैनिक बलों के 11,000 जवान तैनात

मुख्य समारोह से पहले पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 11,000 जवान तैनात होंगे। वीआईपी सुरक्षा के लिए तीन डीआईजी, 17 एसपी, 40 अपर पुलिस अधीक्षक, 82 पुलिस उपाधीक्षक, 90 निरीक्षक, एक हजार से अधिक आरक्षी व चार कंपनी पीएसी तैनात की गई है। और पुलिस बल भी बढ़ाया जा रहा है।

ram mandir ayodhya
ram mandir ayodhya

250 पुलिस गाइड भी तैनात किए गए

वहीं, रेल सुरक्षा के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। जीआरपी में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है। अतिथियों के साथ व्यवहार को लेकर पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। 250 पुलिस गाइड भी तैनात किए गए हैं।

1500 सीसीटीवी कैमरे

सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे शहर की निगरानी की जा रही है। निजी प्रतिष्ठानों व मकानों में लगे 1500 सीसीटीवी कैमरे आइटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंंट सिस्टम) से जोड़े गए हैं। यलो जोन में 10,715 स्थानों पर संदिग्धों की पहचान के लिए एआई आधारित बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं, जो आईटीएमएस से जुड़ी हैं।

मंदिर के उत्तर दिशा में बन रहे परकोटे को आकार देने के लिए इंजीनियर और कारीगर जुटे हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

उधर, ओएफसी लिंक कैमरे भी लगाए गए हैं। 12 एंटी ड्रोन सिस्टम के माध्यम से रेड और येलो जोन को सुरक्षित किया गया है। पांच किलोमीटर की परिधि में उड़ने वाले किसी भी ड्रोन को लोकेट कर निष्क्रिय किया जा सकता है।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ऐसे सज संवर रही है अयोध्या















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *