डेली संवाद, चंडीगढ़। Weather Today: पंजाब समेत समूचे उत्तर भारत में शीत लहर का सितम जारी है। पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में लोगों को शीत लहर से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने 3 राज्यों में ठंड का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
पंजाब में प्रबंधन मैनेजमेंट ने लोगों को ठंड से बाहर न निकलने का संदेश दिया है। बता दें कि चंडीगढ़ व हिमाचल में सुबह धुंध व दिन में धूप रहेगी। मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि अगले कुछ दिनों तक शीत लहर जारी रहेगी। आज विजिबिलिटी 50 मीटर के करीब रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
पंजाब के 16 जिलों में मौसम खराब रहेगा। इनमें से पठानकोट, गुरदापुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, लुधियाना, मानसा, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर व पटियाला में बहुत घनी धुंध पड़ने की चेतावनी दी गई है।