टोरंटो। Canada News, Study Abroad: कनाडा में पढ़ना (Study in Canada) और वहां नौकरी करना (Job in Canada) अब मुश्किल होने जा रहा है। कनाडा सरकार (Canada Government) जल्द ही विदेशी छात्रों की संख्या सीमित करने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि कनाडा में आवास (Residence in Canada) की भारी कमी हो गई है। जिसके चलले कनाडा सरकार विदेशी छात्रों की संख्या कम करने जा रही है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
जानकारी के मुताबिक कनाडा में बड़ी संख्या में विदेशी छात्रों के चलते बेरोजागारी और आवास का संकट खड़ा हो गया है। इस वजह से कनाडा सरकार दूसरे देशों से पढ़ने आने वाले स्टूडेंट्स की संख्या सीमित करने पर विचार कर रही है। कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने इंटरव्यू में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की संख्या सीमित करने की बात कही है।

विदेशी छात्रों की संख्या घटाएगा कनाडा
हालांकि मिनिस्टर मार्क मिलर ने यह नहीं स्पष्ट किया है कि सरकार विदेशी छात्रों की संख्या कितनी घटना चाहती है। उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला प्रांतीय सरकारों से सलाह-मशविरे के बाद लिया जाएगा।
पंजाब के छात्रों पर पड़ेगा असर
आपको बता दें कि कनाडा की आबादी करीब 4 करोड़ है। यहां फिलहाल 9 लाख से अधिक विदेशी छात्र हैं। जिनका कनाडा की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान है। बड़ी संख्या में भारतीय छात्र भी कनाडा पढ़ने जाते हैं। इसमें ज्यादातर छात्र पंजाब से हैं। यहां कुल विदेशी छात्रों की संख्या में भारतीयों की संख्या करीब फीसदी है।

कनाडा में इतने हैं भारतीय छात्र
साल 2022 में कनाडा में 5.5 लाख अंतरराष्ट्रीय छात्र कनाडा में थे। जिसमें से 2.26 लाख छात्र, या कुल का 40 प्रतिशत भारतीय थे। इसमें सबसे ज्यादा संख्या पंजाब के छात्रों की थी। जिसकी वजह से यदि विदेशी छात्रों में कटौती की जाती है तो इसका सबसे अधिक असर भारतीय छात्रों पर ही पड़ने की आशंका है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
कनाडियन प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कनाडा की फेडरल गवर्नमेंट को दो साल पहले ही पब्लिक सर्वेंट्स ने बढ़ते प्रवासियों के चलते घरों की कमी होने की चेतावनी दी थी। रिपोर्ट के अनुसार लिबरल्स ने इस साल 485,000 प्रवासियों को लाने का लक्ष्य रखा है। जबकि साल 2025 और 2026 में कुल 500,000 प्रवासियों को लाने का लक्ष्य है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ऐसे सज संवर रही है अयोध्या






