डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर आदित्य उप्पल ने आज बड़ा एक्शन लिया। जालंधर की अवैध कालोनी सुदामा विहार में बन रही अकाली दल के एक बड़े नेता के नजदीकी बिल्डर्स की अवैध कोठियां सील कर दी गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
नगर निगम के कमिश्नर आदित्य उप्पल के निर्देश पर एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने ये कार्रवाई की। सुदामा विहार में अवैध रूप से कई कोठियां बन रही हैं। जिसकी लगातार शिकायतें हो रही थीं। ये कोठियां अकाली दल के एक बड़े नेता के नजदीकी बिल्डर्स की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
लगातार शिकायतों के बाद आज नगर निगम की टीम ने सुदामा विहार में अवैध रूप में बन रही चार कोठियों को सील कर दिया। इस दौरान काम करने वाले लोगों ने विरोध किया तो नगर निगम की टीम ने कहा कि एफआईआर करवाई जाएगी। इससे पहले आज सुबह दो कामर्शियल बिल्डिंग को सील किया गया है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ऐसे सज संवर रही है अयोध्या






