डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News, Jalandhar Minor Girl Gang Rape: पंजाब के जालंधर से शर्मनाक खबर सामने आ रही है। जालंधर में एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वारदात थाना डिवीजन नंबर-1 के एरिया में पड़ते राम जानकी नगर के पास हुई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
पुलिस के मुताबिक आईपीसी की धारा 376-डी, पॉक्सो एक्ट और 506 के तहत केस दर्ज किया है। क्योंकि पकड़े गए आरोप भी नाबालिग हैं, इसलिए गिरफ्तार किए आरोपियों को पुलिस बाल सुधार घर भेजेगी।
बुआ के घर खाना देने गई थी पीड़िता
पुलिस को दी गई शिकायत में नाबालिग युवती के पिता ने कहा- कुछ दिन पहले उनकी बेटी घर से बुआ के घर पर खाना देने के लिए गई थी। जब वह खाना देकर वापस लौट रही थी तो रास्ते में उक्त दोनों नाबालिगों ने छेड़छाड़ की।
लड़की को घसीटकर छत पर ले गए, रेप किया
जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी जबरदस्ती घसीट कर एक घर की दूसरी मंजिल पर ले गए। वहां पर ले जाकर आरोपियों ने बारी-2 से रेप किया।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
थाना-1 की पुलिस द्वारा दर्ज किए गए बयानों में पिता ने कहा- उक्त आरोपियों ने रेप करता वीडियो भी बनाया था। जोकि आरोपियों द्वारा वायरल करने की धमकियां भी दी जा रही है। उसी की धमकी देकर आरोपी बच्ची को परेशान कर रहे थे।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ऐसे सज संवर रही है अयोध्या








