Jalandhar News: जालंधर शहर में कई सड़कें बंद, ट्रैफिक पुलिस ने किया रूट डायवर्ट, घर से निकलने से पहले जान लें कौन से रास्ते हैं बंद

Daily Samvad
3 Min Read
Traffic Divert Route

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर की ट्रैफिक पुलिस ने आज शहर में ट्रैफिक डायवर्ट किया है। इसे लेकर रूट प्लान जारी किया गया है। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव को लेकर सोमवार को शहर में से विशाल नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

जालंधर की ट्रैफिक पुलिस ने नगर कीर्तन को लेकर 21 प्वाइंट्स से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है ताकि नगर कीर्तन रूट पर कोई भी वाहन न घुस सके। एडीसीपी ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल ने बताया कि शोभायात्रा सुबह 9 बजे से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मोहल्ला गोबिंदगढ़ से शुरू होगी।

इन सड़कों पर निकलेगी नगर कीर्तन

यहां से एस.डी. कालेज, भारत सोडा फैक्टरी, रेलवे रोड, मंडी फेंटनगंज, गुरुद्वारा दीवान अस्थान सैंट्रल टाऊन, लवकुश चौक, फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, रैणक बाजार और फिर लवकुश चौक से होते हुए गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान सैंट्रल टाऊन जाकर संपन्न होगा।

Traffic Alert
Traffic Alert

ये रूट रहेंगे डायवर्ट

कंवलप्रीत सिंह चाहल ने कहा कि मदन फलोर मिल चौक, अलास्का चौक, टी प्वाइंट रेलवे स्टेशन, इकहरी पुली, दोमोरिया पुल, किशनपुरा चौक/रेलवे फाटक, दोआबा चौक/रेलवे फाटक, पटेल चौक, वर्कशाप चौक, कपूरथला चौक, चिक चिक चौक, लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़, फुटपाल चौक, टी प्वाइंट शक्ति नगर, डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक, स्काईलार्क चौक, प्रीत होटल मोड़, मखदूमपुरा गली फुल्लांवालां चौक, प्लाजा चौक, श्रीराम चौक, लवकुश चौक और शास्त्री मार्कीट चौक से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

उन्होंने कहा कि लोग सोमवार सुबह 9 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक इन रास्तों से कोई भी वाहन नगर कीर्तन रूट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी को भी डायवर्शन को लेकर कोई जानकारी या शिकायत देनी हो तो वह ट्रैफिक पुलिस के हैल्प लाइन नंबर 0181-2227296 पर कॉल की जा सकती है।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ऐसे सज संवर रही है अयोध्या















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *