डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर में अभी अभी जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे हाईवे पर भयानक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
जानकारी के अनुसार जालंधर-अमृतसर हाईवे पर बल अस्पताल के नजदीक आगे जा रही ट्राली में कार टकराने से कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार ट्राली के अंदर तक घुस गई और कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक महिला और 2 व्यक्ति शामिल हैं।
शव बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गए
पुलिस के मुताबिक यह हादसा ओवरस्पीड के कारण हुआ। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे हुए लोगों के शवों को बाहर निकाला। शव बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गए है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना-1 की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
थाना-1 के प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह हादसा ओवरस्पीड के कारण हुआ बताया जा था है लेकिन जांच जारी है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ऐसे सज संवर रही है अयोध्या






