डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज राज्य में सडक़ हादसों में होने वाली मौतों की दर घटाने के लिए सभी हितधारकों को सक्रियता से योगदान देने की अपील की।
पंजाब राज्य सडक़ सुरक्षा कौंसिल द्वारा राज्य में 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाए जा रहे सडक़ सुरक्षा महीने की शुरुआत सम्बन्धी समारोह को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री ने सम्बन्धित विभागों, ग़ैर-सरकारी संगठनों और लोगों को इस निर्धारित महीने के अलावा साल भर सडक़ सुरक्षा के प्रति वचनबद्धता की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
लालजीत सिंह भुल्लर ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा सडक़ सुरक्षा फोर्स (एस.एस.एफ) और लगातार निगरानी समेत लागू किए गए अन्य प्रयासों के यातायात में सुधार के सकारात्मक प्रभावों को उजागर किया। उन्होंने बताया कि पंजाब सडक़ हादसे और ट्रैफिक़-2022 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले साल के मुकाबले साल 2022 में सडक़ हादसों में होने वाली मौतों की दर में 0.24 फ़ीसदी कमी आई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि साल 2022 में सडक़ हादसों में देश-व्यापी 9.4 फ़ीसदी वृद्धि के बावजूद पंजाब में सडक़ हादसों में 4578 मौतों के साथ गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि ओवरस्पीडिंग और जानवरों से सम्बन्धित घटनाएँ मौत के प्रमुख कारणों में से एक हैं। साल 2022 में 2085 मौतें ओवरस्पीडिंग और 421 जानवरों से सम्बन्धित हादसों के कारण हुईं।