डेली संवाद, चंडीगढ़। CRPF Recruitment: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। जिसके मुताबिक आज से सीआरपीएफ में बंपर पदों पर भर्ती शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट rect.crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हो गई है। जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी. आवेदन की अंतिम तिथि के बाद उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कुल 169 पद भरे जाएंगे। अभियान के तहत ग्रुप सी में कांस्टेबल के पद भरे जाएंगे।
ये भर्तियां खेल कोटे के तहत की जाएंगी। अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21 हजार 700 रुपये से लेकर 69 हजार 100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ऐसे सज संवर रही है अयोध्या






