IKGPTU News: पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने मनाया 28वां स्थापना दिवस

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU News: आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) ने अपनी स्थापना के 27 साल पूरे होने और 28वें साल में प्रवेश करने पर मंगलवार को मुख्य परिसर में “स्थापना दिवस” समारोह का आयोजन किया। इसमें यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ सुशील मित्तल मुख्यातिथि रहे।

वहीं यूनिवर्सिटी के दो एलुमनी स्टूडेंट्स, उद्योगपति विक्रम गोयल एवम पी.पी.एस अधिकारी कंवर वीर प्रताप सिंह को विशेष सम्मान के लिए विषेश अतिथि मंडल में शामिल किया गया। प्रोग्राम का आयोजन यूनिवर्सिटी के प्लानिंग विभाग की तरफ से डीन डॉ आर पी एस बेदी के नेतृत्व में किया गया। शुरूआत शबद गायन से हुई।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

मुख्यातिथि के तौर पर मुख्य भाषण में कुलपति डॉ सुशील मित्तल ने कहा कि अब हर दिन नई जिम्मेदारी से आगे बढ़ने का समय है, सभी मिलकर मंजिल तय करेंगे। उन्होंने वर्तमान के समय के संदर्भ में कहा कि आज हर दिन कुछ नया करने का है, तभी हम आगे बढ़ पाएंगे। डॉ. मित्तल ने युनिवर्सिटी अकादमिकता को आगे बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने, रैंकिंग बढ़ाने एवम यूनिवर्सिटी की आर्थिक स्थिति को और मज़बूत करने पर भी बात रखी।

सभी स्टेकहोल्डर्स को स्थापना दिवस की बधाई दी

उन्होंने यूनिवर्सिटी टीम को भविष्य को योजनाओं से अवगत करवाया। इससे पहले शमां रौशन एवम मां सरस्वती की वंदना की गई। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॉ.एस.के. मिश्रा ने समारोह के मंच से स्वागत संदेश पढ़ा। उन्होंने सभी स्टेकहोल्डर्स को स्थापना दिवस की बधाई दी। दोनों अलुमनाई उद्योगपति विक्रम गोयल एवम पी पी एस अधिकारी कंवर वीर प्रताप सिंह को मंच से सम्मानित किया गया।

खास दिन पर श्री सुखमणि साहिब का पाठ किया गया

इस बीच युनिवर्सिटी के फैकल्टी डॉ. सरबजीत सिंह की तरफ से पंजाबी में अनुवादित पुस्तक एवम कालेज डेवलपमेंट विभाग की तरफ से तैयार हैंडबुक का मंच से विमोचन किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव डीन अकादमिक प्रो डॉ विकास चावला की तरफ से रखा गया। यूनिवर्सिटी में इस खास दिन पर श्री सुखमणि साहिब का पाठ किया गया और गुरू का लंगर अटूट बांटा गया। अंत में पंजाबी विरसा की पहचान भांगड़ा डाला गया।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

यूनिवर्सिटी में इस खास दिन पर श्री सुखमणि साहिब का पाठ किया गया और गुरू का लंगर अटूट बांटा गया। अंत में पंजाबी विरसा की पहचान भांगड़ा डाला गया। इस अवसर पर डीन कालेज डेवलेपमेंट डा बलकार सिंह, डीन आर एंड डी डा हितेश शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा गौरव भार्गव, डीन फैकल्टी डा सतबीर सिंह, कंट्रोलर परीक्षाएं डा परमजीत सिंह, वित्त अधिकारी डा सुखबीर वालिया एवम अन्य उपस्थित रहे।

आ रहे हैं प्रभु श्री राम… राममय हुई अयोध्या, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *