Jalandhar News: एनआईटी जालंधर और अमृतसर कॉलेज ग्रुप ने संयुक्त एम.टेक-डॉ. फिल्ड प्रोग्राम के लिए एमओयू साइन किया

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के डॉ. बी.आर. अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालंधर ने अमृतसर कॉलेज ग्रुप ऑफ कॉलेजेस (एजीसी), अमृतसर, पंजाब के साथ पाँच वर्षीय समय के लिए एक समझौते की मेमोरेंडम ऑफ़ अन्डरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन किया।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

प्रोफेसर बिनोद कुमार कनौजिया, नाइट जालंधर के निदेशक, और प्रोफेसर गौरव तेजपाल, प्रिंसिपल, एजीसी, अमृतसर, ने एनआईटी जालंधर में इस प्रोग्राम को शुरू करने के मुख्य उद्देश्य के साथ एमओयू को साइन किया।

इस घड़ी में डॉ. रजनीश अरोड़ा, पूर्व उपाध्यक्ष (पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय), प्रोफेसर अजय बंसल, NIT जालंधर के रजिस्ट्रार, डॉ. जे.एन. चक्रवर्ती, रीसर्च एंड कंसल्टेंसी (एनआईटी जालंधर), और प्रोफेसर आर.के. गर्ग (NIT जालंधर) की उपस्थिति थी।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

इस कार्यक्रम का उद्देश्य अन्य संस्थानों/विश्वविद्यालयों के बी.टेक छात्रों को एनआईटी जालंधर में एम.टेक और डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफीकार्यक्रम करने का एक अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम की अवधि पंजीकरण की तारीख से 5 वर्ष है, जिसमें प्रति सेमेस्टर के लिए अधिकतम 3 वर्षों की विस्तार की सुविधा है।

आ रहे हैं प्रभु श्री राम… राममय हुई अयोध्या, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *