Punjab News: शेरगिल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से आदमपुर से बनारस के लिए उड़ान शुरू करने का किया अनुरोध

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने पंजाब भाजपा के नेताओं, सुशील शर्मा जिला अध्यक्ष भाजपा जालंधर, अशोक सरीन महासचिव भाजपा जालंधर, डिम्पी सचदेवा और राजेश कपूर के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जे.एम सिंधिया से मुलाकात की।

उन्होंने आदमपुर से दिल्ली के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने की मांग उठाने के साथ-साथ सभी समुदायों की आस्था और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, श्री गुरु रविदास जी की जन्मस्थली एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की पावन भूमि के दर्शनों हेतु आदमपुर से बनारस के लिए भी सीधी उड़ान शुरू करने का अनुरोध किया।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

इस दौरान शेरगिल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को अवगत कराया कि पंजाब के दोआबा क्षेत्र के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए हवाई कनेक्टिविटी की संभावनाओं और आवश्यकता को देखते हुए 1 मई, 2018 को केंद्र सरकार ने कम लागत वाली एयरलाइन स्पाइस जेट को उड़ान स्कीम के तहत दिल्ली-आदमपुर सेक्टर पर उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी थी।

एएआई द्वारा एक नए टर्मिनल भवन के निर्माण को दी मंजूरी

यह उड़ान मार्च 2020 तक सफलतापूर्वक संचालित भी हुई थी। ऐसे में हवाई यातायात को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया और सेक्टर की मांगों को पूरा करने हेतु आपने मुंबई, जयपुर-आदमपुर सेक्टर को जोड़ने के इरादे से एएआई द्वारा एक नए टर्मिनल भवन के निर्माण को मंजूरी दे दी थी। भाजपा प्रवक्ता ने सिंधिया को बताया कि भारी यातायात और मांग के बावजूद स्पाइस जेट ने नवंबर 2020 से इस विशेष क्षेत्र में कोई उड़ान संचालित नहीं की है।

नई टर्मिनल निर्माण परियोजना निरर्थक होगी

जिससे दोआबा क्षेत्र के यात्रियों, विजीटर्स और निवासियों को काफी असुविधा हो रही है और उड़ान योजना प्रभावशीलता के प्रति भी लोगों में बुरा असर पड़ रहा है। इसके अलावा, किसी भी उड़ान के अभाव में एएआई द्वारा शुरू की जा रही नई टर्मिनल निर्माण परियोजना निरर्थक होगी। इसलिए वह आपसे दिल्ली-आदमपुर-दिल्ली सेक्टर के साथ-साथ प्रस्तावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए एयरलाइंस को निर्देश जारी करने का अनुरोध करते हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

इसी के साथ-साथ शेरगिल ने आदमपुर-बनारस-आदमपुर उड़ानें शुरू करने का एक और महत्वपूर्ण मुद्दा भी उठाया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि पंजाब की लगभग 40 प्रतिशत आबादी में अनुसूचित जाति समुदाय शामिल है, जो गुरु रविदास जी के अनुयायी हैं। उन्होंने बताया कि आदमपुर पंजाब के दोआबा क्षेत्र में आता है, जहां एससी समुदाय की संख्या सबसे अधिक है।

मंदिर के दर्शनों हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं को भी आसानी होगी

इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि पंजाब के एससी समुदाय के लिए बनारस बहुत अधिक महत्व रखता है, क्योंकि यह श्री गुरु रविदास जी का जन्मस्थान है। इसके अलावा, इस सुविधा से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शनों हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं को भी आसानी होगी। शेरगिल ने इस संबंध में एक पत्र भी सिंधिया को सौंपा। शेरगिल ने कहा कि सिंधिया से मुलाकात साकारात्मक रही और उन्होंने उनके द्वारा उठाए गए दोनों मुद्दों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

आ रहे हैं प्रभु श्री राम… राममय हुई अयोध्या, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *