डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर है। खबर है कि अमृतसर में गन प्वाइंट पर फूड डिलीवरी करने वाले एक युवक को लूट लिया गया। यह लूट अमृतसर में मजीठा रोड हुई है। लुटेरों के पास पिस्तौल के साथ साथ धारदार हथियार भी थे।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जानकारी के मुताबिक पंजाब के अमृतसर में बेखौफ लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने अमृतसर के मजीठा रोड पर जैमटो के डिलीवरी मैन से लूटपाट की है। लुटेरों ने जोमैटो ब्वॉय को निशाना बनाया।
तीन लुटेरों ने छीनी बाइक और बैग
मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान लुटेरे जोमैटो ब्वॉय की बाइक व बैग छीन कर फरार हो गए। काठू नंगल के रहने वाले पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है। उसने बताया कि जब वह गत देर रात मजीठा रोड बाईपास पर पहुंचा तो 3 अज्ञात यवकों ने उससे बाइक व बैग छीन लिया।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
उसने बताया कि तीनों व्यक्तियों ने तेजाधार हथियार व पिस्तौल के बल पर घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि आए दिन लूटपाट हो रही है।
आ रहे हैं प्रभु श्री राम… चारों तरफ है जै-जैकार, देखें LIVE






