YouTube: गूगल के बाद यूट्यूब ने भी शुरू की कर्मचारियों की छटनी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। YouTube: गूगल का पॉपलुर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है। कंपनी क्रिएटर मैनेजमेंट और ऑपरेशन टीम से कर्मचारियों की संख्या कम करने जा रही है।

करीब 100 कर्मचारी हो सकते हैं कंपनी से बाहर

न्यूज एजेंसी आईएएनएस की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक गूगल का पॉपलुर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब छंटनी प्रक्रिया में कम से कम 100 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर कर सकता है।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

ट्यूबफिल्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब की मुख्य व्यवसाय अधिकारी मैरी एलेन को (YouTube Chief Business Officer Mary Ellen Coe) ने इस छंटनी को लेकर आंतरिक रूप से एलान किया है।

इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि यूट्यूब हर देश में अपनी कंटेंट क्रिएटर मैनेजमेंट टीम को एक सेंट्रल लीडरशीप के तहत लाने पर काम करेगी। YouTube की म्यूजिक और सपोर्ट टीम को भी पुनर्गठित किया जा रहा है।

कर्मचारियों की संख्या नहीं हुई है अभी साफ

एक आंतरिक स्टाफ मेमो में, कोए (YouTube Chief Business Officer Mary Ellen Coe) ने कहा कि इस बदलाव का उद्देश्य कंपनी के के व्यवसाय को सुव्यवस्थित करना है। हालांकि, Mary Ellen Coe ने इस प्रक्रिया के तहत नौकरी से निकाले जाने वाले कर्मचारियों की संख्या नहीं बताई है।

Mary Ellen Coe कहती हैं कि हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है, हमारा क्रिएटर बेस बड़ा और डायवर्सिफाई हो रहा है। यूट्यूब के लिए पहली बार पोस्ट करने वालों में सबसे ज्यादा अनुभवी क्रिएटर्स से लेकर नए जनरेशन के क्रिएटर शामिल हुए हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

इसी के साथ उन्होंने कहा, जनरल एआई टूल्स को बेहतर बनाते हुए लाया जाएगा। साथ ही प्लेटफॉर्म के लिए नए क्रिएटर्स को भी लाए जाने पर कंपनी का ध्यान है।

दूसरे पदों पर कर सकेंगे आवेदन

नौकरी से निकाले जाने वाले कर्मचारियों को यूट्यूब पर दूसरे पदों के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा। हालांकि, कंपनी में नए पदों पदों पर कर्मचारियों को भर्ती किए जाने की गारंटी दी है या नहीं, यह साफ नहीं हुआ है।

आ रहे हैं प्रभु श्री राम… चारों तरफ है जै-जैकार, देखें LIVE















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *