डेली संवाद, वडोदरा। Boat Accident: इस समय की बड़ी खबर गुजरात के वडोदरा से सामने आ रही है। खबर है कि वडोदरा में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। नाव पलटने से 10 बच्चों और 2 टीचर्स की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वडोदरा में गुरुवार दोपहर हरणी लेक में एक नाव पलट गई। इस हादसे में 10 बच्चों और 2 टीचर की मौत हो गई। घटना के बाद गोताघोर और दमकलकर्मी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
बताया जा रहा है कि नाव में सवार बाकी 13 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया है। जिन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक नाव में बैठने से पहले बच्चों को लाइफ जैकेट नहीं पहनाई गई थी और ना ही नाव में आपात स्थिति से निपटने के दूसरे इंतजाम थे।
आ रहे हैं प्रभु श्री राम… चारों तरफ है जै-जैकार, देखें LIVE








