Credit Card Facility: क्या आपके पास भी है ये वाला Credit Card? पढ़ें इस credit कार्ड के फायदे

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Credit Card Facility: क्रेडिट कार्ड कंपनियां ग्राहकों को कई तरह के ऑफर देते हैं। इनका फायदा उठाकर आप कम कीमत में शॉपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा जिन कार्ड पर आपको मूवी टिकट पर डिस्काउंट मिलता है वहां आप कम कीमत में मूवी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

इसके अलावा की क्रेडिट कार्ड पर आपको लक्चरी होटल में फ्री स्टे की भी सुविधा मिलती है। वहीं, कई कार्ड कंपनियां अपने ग्राहकों को एयर ट्रैवल की भी सुविधा देती है।

एचएसबीसी प्रीमियर मेटल क्रेडिट कार्ड

एचएसबीसी प्रीमियर मेटल क्रेडिट कार्ड (HSBC Premier Metal Credit Card) पर ग्राहकों को कई तरह के लाभ मिलते हैं। इसमें वेलकम ऑफर के तहत ताज होटल की एपीक्यूर मेंमरशिप (Epicure Membership) मिलती है। इसके अलावा इसमें 12,000 की वैल्यू का ताज एक्सपीरियंस गिफ्ट कार्ड (Taj Experience Gift Card) भी दिया जाता है।

इस कार्ड का इस्तेमाल करके अगर आप बुक माय शो (Book My Show) से टिकट बुक करते हैं तो आपको एक टिकट के साथ दूसरी टिकट फ्री में मिलती है। इस कार्ड पर अनलिमिटेड एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस भी दिया जाता है।

इस कार्ड की ज्वाइनिंग फीस 12,000 रुपये और एनुअल फीस 20,000 रुपये है।

सिटी प्रेसटीज क्रेडिट कार्ड

सिटी प्रेसटीज क्रेडिट कार्ड (Citi Prestige Credit Card) में ताज ग्रुप (Taj Group) और आईटीसी (ITC) होटल्स में रुकने पर 10,000 रुपये का फायदा दिया जाता है।

अगर इस कार्ड के जरिये 4 दिन लगातार होटल की बुकिंग करते हैं तब आपको एक दिन का फ्री स्टे भी मिलता है। इसके अलावा इस कार्ड में अनलिमिटेड लाउंज एक्सेस भी दिया जाता है।

एसबीआई ऑरम क्रेडिट कार्ड

एसबीआई ऑरम क्रेडिट कार्ड (SBI Aurum Credit Card) में कई तरह की सुविधा दी जाती है। इस कार्ड में अमेजन प्राइम, डिस्कवरी प्लस के साथ लेंसकार्ट गोल्ड का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

इसके अलावा 40,000 रिवॉर्ड प्वाइंट (करीब 10,000 रुपये) का ज्वाइनिंग बेनिफिट भी मिलता है। एक साल में 10 लाख रुपये खर्च करने पर 10,000 रुपये का ताज वाउचर भी मिलता है।

आ रहे हैं प्रभु श्री राम… चारों तरफ है जै-जैकार, देखें LIVE















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *