डेली संवाद, जालंधर। Holiday in School: पंजाब में मान्यता प्राप्त संबद्ध स्कूल एसोसिएशन (दि रिकोग्नाइ्ज्ड एंड एफिलिएटेड स्कूल्ज एसोसिएशन) ने अपने सभी स्कूलों में 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान किया है। रासा के अध्यक्ष जगत पाल महाजन ने कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य के सभी रासा से संबंधित स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जगतपाल ने कहा है कि स्कूल स्टाफ और शिक्षक इस ऐतिहासिक समारोह को लाइव देख सकें, इसलिए 22 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की घई है। जिससे रासा के अधीन आने वाले पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के सभी स्कूलों में सोमवार के दिन छुट्टी रहेगी।
सभी दीपमाला करेंगे
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को 22 जनवरी को राम दिवाली अवकाश घोषित करना चाहिए। इस दिन जब भगवान श्रीराम की राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी तो भारत समेत पूरी दुनिया में दिवाली मनाई जाएगी। जहां भी राम भक्त, सनातनी हिंदू समाज या भारत माता से प्रेम करने वाले लोग बैठे होंगे, वे सभी दीपमाला करेंगे, कीर्तन करेंगे और टी.वी. चैनलों पर विभिन्न चैनलों पर मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा का प्रसारण देखेंगे।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
उन्होंने कहा कि भारत में, हर शहर और हर गांव में, लोग उस दिन दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देखने के लिए मंदिरों या सार्वजनिक स्थानों पर एकत्र हो रहे हैं। सरकार को यह बताना चाहिए कि अगर स्कूल, कॉलेज और कार्यालय खुले रहेंगे तो 500 साल के संघर्ष के बाद मनाई जाने वाली यह दिवाली कैसे मनाई जा सकती है।