डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में थाना-5 के बाहर दुकानदारों द्वारा प्रदर्शन किया गया है। बता दे कि बीते दिन गुरुवार को जालंधर में माता रानी चौंक पर दुकानदारों ने हंगामा किया था।
पुलिस ने दुकानदारों को शुक्रवार सुबह का दिया था समय
दुकानदारों द्वारा रोड को जाम कर दिया गया था जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार सुबह का समय दुकानदारों को शांत करवाया था। इस दौरान विधायक शीतल अंगुराल भी धरनास्थल पर पहुंचे थे और उन्होंने भी ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई का कड़ा विरोध किया था।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
जिसके बाद आज सुबह दुकानदारों द्वारा थाना-5 के बाहर प्रदर्शन किया गया। उनका कहना है कि ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से उनको नुकसान हो रहा है। इस दौरान मौके पर पहुंचे जालंधर सिटी पुलिस के ADCP ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चहल ने किसी तरह मामले को शांत करवाया।
पुलिस की दुकानदारों के साथ बनी सहमित
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस की दुकानदारों के साथ सहमित बन गई है और वह जल्द ही नगर निगम के साथ मिलकर इसका समाधान करेंगे। बता दे कि दुकानदारों का आरोप है जब भी उनकी दुकान पर कोई गाड़ी लेकर आता है तो पुलिस उनकी गाड़ियों को टो कर चालान काट देती है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जिससे कारण उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अब ग्राहक दुकान पर आना बंद कर रहे है। वहीं दुकानदारों ने ट्रैफिक पुलिस को कहा कि पुलिस एरिया में लाइन मार्क कर दे, जिससे ग्राहकों को दुकान के अंदर आने में दिक्कत न हो और न ही उन्हें नुकसान हो।