डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर लुधियाना से सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने एस.ई.एल. टेक्सटाइल लिमिटेड के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
ईडी ने SEL टेक्सटाइल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मालिक नीरज सलूजा को गिरफ्तार किया है। बता दे कि नीरज सलूजा को बैंकों के साथ 1531 करोड़ रुपए के फ्रॉड मामले में वीरवार को गिरफ़्तार किया गया है। 6 दिन पहले ED ने इस टेक्सटाइल कंपनी के 13 परिसरों में रेड की थी।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
रेड दौरान टीम ने 60 लाख रुपए कैश और कई कागजात जब्त किए थे। बताया जा रहा है कि नीरज सलूजा को बैंक के साथ फ्रॉड करने के मामले में सम्मन कर ई.डी. के जालंधर आफिस बुलाया गया था और जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
आ रहे हैं प्रभु श्री राम… चारों तरफ है जै-जैकार, देखें LIVE






