डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर में अभी अभी अनकाउंटर हुआ है। पुलिस और गैंगस्टरों के बीच एनकाउंटर हुआ है। इसमें कई राउंड गोलियां चली हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जानकारी के मुताबित जालंधर के थाना भार्गव कैंप के तहत आते नाखा वाला बाग के पास पुलिस और गैंगस्टरों के बीच एनकाउंटर हुआ है। इसमें दो गैंगस्टरों को गोली लगी है।
नाखा वाले बाग के पास हुआ एनकाउंटर
पंजाब के जालंधर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टरों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ है। जिसमें 2 बदमाशों को गोली लगी है, जबकि पगड़ी पर गोली लगने से एक पुलिसकर्मी की जान बच गई। यह गैंगस्टर कई केसों में भगौड़े थे।
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि एनकाउंटर नाखा वाले बाग से सटी गुलमोहर कॉलोनी के अंदर हुआ है। ये एरिया थाना भार्गव कैंप के अधीन आता है। उन्होंने कहा कि हमारा मुलाजिम सुरक्षित है।
एक कार में गैंगस्टर के होने की खबर मिली
पुलिस के मुताबिक एक कार में गैंगस्टर के होने की खबर मिली थी। इसके बाद पुलिस ने कार को रोका तो क्रास फायरिंग शुरू हो गई है। इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोली चली है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
पुलिस ने कहा है कि दोनों गैंगस्टरों को काबू कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर सुबह करीब पौने 10 बजे हुआ। नितिन और जसबीर सिंह उर्फ लक्की मर्डर सहित कई केसों में वांछित थे। इन्होंने जालंधर में दो लोगों की टारगेट किलिंग करनी थी।
सरगना मोनू यूएसए से देता था आदेश
जिसके चलते आरोपी जालंधर में घूम रहे थे। आरोपी दोनों लोगों की रेकी कर चुके थे। सरगना मोनू यूएसए से इनको आदेश और पैसे दे रहा था। ये वही मोनू है, जिसका सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में नाम सामने आया था