Canada-Punjab News: कनाडा में विजिटर वीजा के जरिए नशा तस्करी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, टोरंटो/जालंधर। Canada-Punjab News: कनाडा में लोग पढ़ने और नौकरी करने जाते हैं। लेकिन पंजाब के जालंधर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। यह मामला कनाडा और पंजाब में नशा तस्करी से जुड़ा है। हैरानी तो यह है कि कनाडा जाने वाला युवक खुद पार्सल के जरिए नशा ले जा रहा था।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

जानकारी के मुताबिक एक युवक ने कनाडा जाने से पहले एक पार्सल में अफीम, चूरा पोस्त और नशीली गोलियां पैक कर उसका एक पार्सल बनाकर कोरियर में बुक कर दिया। पार्सल कंपनी की सतर्कता से उसमें पड़े हुए नशे को भांप लिया गया और मामले की शिकायत पुलिस को दी। इस मामले में थाना डिवीजन 3 की पुलिस ने पार्सल बुक करवाने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

Canada Latest News
Canada Latest News

16 किलो 350 ग्राम चूरा पोस्त, 750 ग्राम अफीम

पुलिस अधिकारियों ने उक्त पार्सल में से अब तक 16 किलो 350 ग्राम चूरा पोस्त, 750 ग्राम अफीम, 4600 नशीली गोलियां और आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई कार को बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नीरज चहल और डिंपल थापर उर्फ डिंपल है जो कि जालंधर के नूरमहल इलाके के रहने वाला है।

पकड़े गए दोनों आरोप नूरमहल के

इस मामले में जांच अधिकारी देस राज ने बताया कि आरोपी का 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नीरज चहल ने कनाडा जाना था जिसकी सोमवार को यानी 22 जनवरी को फ्लाइट थी।

Canada Visa
Canada Visa

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने विजिटर वीजा पर कनाडा जाना था वहां पर खुद नशा करने के लिए और वहां के युवकों में नशा बेचने के लिए उसने यह पार्सल बुक किया था। इस पार्सल को कोरियर कंपनी के अधिकारियों की सतर्कता से बरामद कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब और ऑफिस को गिरफ्तार कर इस बात की पूछताछ की जा रही है कि उसने यह नशा पंजाब में कहां से खरीदा था। आरोपी नूरमहल के रहने वाले हैं। कोरियर कंपनी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी खुद नूर महल के रहने वाले हैं। उन्होंने अपना पार्सल लुधियाना में बुक करवाया।

ऐसे में कोरियर कंपनी के अधिकारियों को शक हुआ कि वह पार्सल अपने शहर बुक ना करवा कर लुधियाना में क्यों आए। इसी बात पर हुई शक के बाद कोरियर कंपनी के अधिकारियों ने उस पार्सल की जांच की तो उसमें से नशा बरामद हुआ।

अयोध्या में श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा LIVE















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *