डेली संवाद, जालंधर। GST Raid: जीएसटी विभाग ने आज जालंधर के कई बाजारों में दबिश दी। इस दौरान कई दुकानदारों के सेल परचेज की जांच की गई है। जानकारी के मुताबिक दुकानदारों के हिसाब किताब में खामिया पायी गई है। फिलहाल सेल परचेज का रिकार्ड टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जानकारी के मुताबिक जीएसटी विभाग ने आज फगवाड़ा गेट में इलैक्ट्रानिक मार्कीट में दबिश देने के बाद बर्तन बाजार में भी रेड की तथा वहां पर दुकानदारों से सेल-परचेज संबंधित दस्तावेज चैक किए। जीएसटी की चैकिंग से दुकानदारों में अफरातफरी मची रही।
हिसाब-किताब में खामियां पाई गई
जीएसटी के अफसरों ने बताया कि इससे पहले फगवाड़ा गेट व अन्य बाजारों में भी चैकिंग की गई, जहां पर भी कई दुकानदारों के हिसाब-किताब में खामियां पाई गई हैं।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
फिलहाल अभी चैकिंग की जा रही है तथा कितनी दुकानों पर कार्रवाई हुई है, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। वहीं जी.एस.टी. विभाग की रेड की भनक लगते ही कई दुकानदार अपना बीच-बचाव करते नजर आए।
आ गए प्रभु श्रीराम, अयोध्या में उल्लास






