IKGPTU: पी.टी.यू इंटर ज़ोनल यूथ फेस्टिवल का कुलपति डॉ .मित्तल ने करवाया आगाज़

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU: यूथ फेस्टिवल प्रतिभा खोज एवं प्रतिभा निखार के लिए बेहद जरूरी हैं। इनमें स्टूडेंट्स की भागीदारी उतनी ही जरूरी है जितनी पढ़ाई करना। आई.के.गुजराल पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) अपने स्टूडेंट्स की ओवरआल डेवलपमेंट के लिए वचनबद्ध है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

युथ फेस्टिवल करवाना उसी वचनबद्धता का एक अहम हिस्सा है। यह विचार आई.के.जी पी.टी.यू के कुलपति प्रो (डॉ) सुशील मित्तल के हैं। वे मंगलवार को यूनिवर्सिटी के मुख्य कैम्पस स्थित श्री गुरु नानक देव जी ऑडिटोरियम में आई.के.जी पी.टी.यू इंटर ज़ोनल यूथ फेस्टिवल के इनॉगरल सेशन को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने अपने यूनिवर्सिटी के दिन याद करते हुए कहा कि वे यूथ फेस्टिवल को अवसर मानते थे और कभी मिस नहीं करते थे। अब होलिस्टिक एजुकेशन करवाई जा रही है, जो मैत्रीभाव में जीवनशैली सिखाती है, जबकि उनके समय में यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल मैत्रीभाव का जरिया होते थे।

ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान

मंच से सबसे पहले शमां रौशन करने की रसम अदा की गई। मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. सुशील मित्तल ने यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा एवं सभी डीन से मिलकर शमा रौशन की। शबद गायन में “देह शिवा वर मोहे है….. से प्रभु का गुणगान किया गया। इसके बाद वेलकम स्पीच डीन स्टूडेंन्ट्स वेलफेयर डा गौरव भार्गव ने पढ़ी।

रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा ने युवा पीढ़ी के बौद्धिक एवं अकादमिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयास पर बात रखी।इसके बाद मुख्य कैम्प्स की स्टूडेंट्स नेहा, समीक्षा एवं टीम ने महाभारत गीत पर डांस परफॉरमेंस दी। अंत में धन्यवाद का प्रस्ताव डीन अकादमिक प्रो (डॉ) विकास चावला ने पढ़ा।

पहले दिन के कार्यक्रम में कई मुकाबले करवाए

इस अवसर डीन आर एंड डी डॉ. हितेश शर्मा, वित्त अधिकारी डॉ सुखबीर सिंह वालिया, यूथ फेस्टिवल ऑब्सर्वर डॉ. एम एस टूर व अन्य उपस्थित थे। पहले दिन के कार्यक्रम में पंजाबी फोक डांस भंगड़ा, मिमिकरी, माइम, क्लासीकल डांस, क्लासीकल वोकल सोलो, क्लासीकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो, ग्रुप शबद/भजन, डिबेट, क्रिएटिव राइटिंग, क्विज, ऑन स्पॉट पेंटिंग, फोटोग्राफी, पोस्टर मेकिंग एवं कोलाज मेकिंग मुकाबले करवाए गए।

अयोध्या में श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा LIVE















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *