डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर और ठंड का प्रकोप जारी है। यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा के कई इलाकों में घना से बेहद घना कोहरा देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों तक शीतलहर और कोहरे से राहत की उम्मीद नहीं है। घने कोहरे के कारण उड़ानें प्रभावित हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेलवे की ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 24 जनवरी तक ऐसी ही ठंड पड़ने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही अगर देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो 23 जनवरी को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।